अंबेडकरनगर। 20 अप्रैल, 2025
जिले के टांडा स्थित मदरसा मंजरे हक और जलालपुर के उर्दू बाजार में स्थित मदरसा करामतिया समेत दो केंद्रों पर हज यात्रियों का टीकाकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।
2025 की हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का टीकाकरण/स्वास्थ्य जांच व प्रशिक्षण कार्यक्रम जलालपुर के मदरसा करामतिया उर्दू बाजार में आगामी 22 अप्रैल को होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल ने जारी अपने पत्र में बताया कि हज यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण जिले में टीकाकरण व प्रशिक्षण के लिए दो केंद्र बनाये गये है। मदरसा मंजरे हक टांडा में सोमवार को तथा जलालपुर स्थित मदरसा करामतिया में बुधवार को हजयात्रियों का टीका करण व प्रशिक्षण होगा। उधर, मदारिसे अरबिया टीचर्स एसोसिएशन अंबेडकरनगर के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां , सै. खलीक अशरफने जिले में टांडा और जलालपुर समेत दो स्थानों पर हाजियों के टीकाकरण व प्रशिक्षण के लिए पहल करने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटे लाल का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।










































