अंबेडकरनगर। 17 अप्रैल, 2023
अब नन्हे-मुन्हे बच्चों को स्कूल जाने के लिए बिस्तर से जल्द उठना पड़ेगा। विभिन्न स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। हर रोज सुबह साढ़े सात बजे से कक्षाओं का संचालन होगा। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है।

बढ़ती हुई तापमान, उमस व भीषण गर्मी के मद्देनजर जनपद में बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 8 तक संचालन का समय सुबह 7ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों के पठन-पाठन का समय परिवर्तित करने संबंधी पहल की आवश्यक जानकारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य को प्रेषित कर दिया है।