अंबेडकरनगर। 19 मार्च, 2023
शुक्रवार से शुरू हुई बिजली कर्मियों की हड़ताल ने जहाँ पूरे जनपद की विद्युत आपूर्ति को बेपटरी कर दिया वहीं पूर्वांचल के महत्वपूर्ण कस्बा बसखारी में विद्युत अनापूर्ति का बहुत बुरा असर पड़ा है। इस दौरान बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए नियुक्त किए गए अधिकारियों का रवैया भी काफी हद तक गैर-जिम्मेदाराना नज़र आया है।
हड़ताल के कारण बसखारी कस्बे के अधिकांश इलाकों में पिछले कई दिनों से बिजली गुल रही। जिसके नतीजतन बसखारी थाना, बसखारी ब्लाक व सीएचसी समेत अन्य सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर बहुत बुरा असर पड़ा है। एसबीआई, पीएनबी, यूबीआई, एचडीएफसी, बीओआई, आईसीआईसीआई समेत अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के लेनदेन पर भी असर पड़ा है। घनी आबादी वाले घरों में विद्युत मोटर न चल पाने की वजह से पेय जल व मोबाइल चार्ज न कर पाने की समस्या देखी गई। पिछले 20 वर्षों में बसखारी बाजार में ऐसा पहली बार हुआ है कि विद्युत आपूर्ति लगातार चार दिनों तक बाधित रही। हड़ताल शुरू होने के निर्धारित समय से पहले ही सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के अधिकांश फीडर बंद रहे। उधर, किछौछा दरगाह में हड़ताल का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। यहां बिजली आपूर्ति ठीक ढंग से होती रही। किछौछा नगर में भी विद्युत आपूर्ति कुछ हद तक ठीक रही। खास बात यह है कि हड़ताल खत्म होने के बाद भी बसखारी कस्बे के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली गुल रही। हालांकि हड़ताल से वापस काम पर लौटे बिजली कर्मचारियों ने आई हुई फाल्ट को सुधारने का काम देर शाम तक जारी रखा। कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति स्थाई रूप से नहीं हो पा रही है।