अंबेडकरनगर। 08 जुलाई, 2022
किछौछा दरगाह से जुड़े खानवादए अशरफिया के मेम्बर मौलाना सै. वली अशरफ अशरफीउल जिलानी उर्फ अच्छू मियां ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जानवारों की कुर्बानी कत्तई न करें जो प्रतिबंध की श्रेणी में आते हों। उन्होंने बिल्कुल खुशनुमा व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार ईदुलअजहा ( बकरीद ) मनाने का आह्वान किया है।
मौलाना सै. वली अशरफ अशरफीउल जिलानी मदरसा टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भी हैं। अपील करते हुए यह भी कहा कि खुले में जानवरों की कुर्बानी न करें, कुर्बानी स्थल पर पर्दा का माकूल इंतेजाम किया जाए। मांस वगैरह भी ढक कर ले जाएं जाएं। जानवरों के मलबा, अवशेष वगैरह तालाबों में न डालें जाएं। नालियों में खून न बहाया जाए। इन सभी चीजों को जमीन खोद कर दफनाए जाएं। कुर्बानी वाली जगह पर चूना, ब्लीचिंग पाउडर, फिनायल का छिड़काव करने के साथ ही साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम किया जाए। मौलाना ने कुर्बानी के मामले में प्रदेश सरकार के तरफ से बताए गए गाइड का पालन करने के लिए भी अपील की।