अंबेडकरनगर। 21 जून, 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में 08वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वनाथ, प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय परिसर (लिटिगेंट शेड) में मंगलवार को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस 08वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, एवं कर्मचारीगण द्वारा योग शिविर में प्रतिभाग कर योग किया गया। इस अवसर पर श्री विश्वनाथ, प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित सभी को बताया गया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने व निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व बेहद बढ़ जाता है एवं हमें नियमित प्राणायाम, योगाभ्यास व शारीरिक अभ्यास करते रहना चाहिये योग से न केवल हमें शारीरिक समस्याओं के निदान हेतु लाभ होता है बल्कि मानसिक समस्याओं से लड़ने में भी सहायता मिलती है।
इसके अतिरिक्त उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार श्रीमती पूनम सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर एवं श्री अशोक कुमार, सिविल जज (जूडि) त्वरित, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर द्वारा जिला कारागार अम्बेडकरनगर में आयोजित योग शिविर में जेल अधिकारी, जेल कर्मचारीगण एवं जेल बन्दियों के साथ श्री सुजीत सिंह, योग प्रशिक्षक के सहयोग से योगाभ्यास किया गया।
डा. एसएन त्रिपाठी, योग प्रशिक्षक, आयुष विभाग एवं डा. ललित कुमार तिवारी, योग प्रशिक्षक, आयुष विभाग, योग वेलनेस सेन्टर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आलापुर, अम्बेडकरनगर द्वारा जनपद न्यायालय में आयोजित योग महोत्सव में सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं जनपद न्यायालय के उपस्थित कर्मचारियों को योग कराया गया।