अंबेडकरनगर। 17 अक्तूबर, 2022
सपा के राष्ट्रीय संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री व तीन बार के उप्र के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदनाओं का दौर जारी है। उनकी तेरहीं से पहले किछौछा नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन दुर्गावती यादव पत्नी चंद्रभान यादव के संयोजकत्व में मंगलवार को बसखारी-जलालपुर रोड पर स्थित मधुबन पैलेस ( मैरिज हाल ) में सपा कार्यकर्ता श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
पूर्व सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाली श्रद्धांजलि सभा में विधायक टांडा, राममूर्ति वर्मा, जलालपुर विधायक राकेश पांडेय, आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व विप सदस्य विशाल वर्मा मुख्य रूप से सहभागिता करेंगे।
