अंबेडकरनगर। 17 अक्तूबर, 2021
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के 13 दुर्गा पूजा समितियों ने एक स्वर में थानाध्यक्ष बसखारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मोर्चा खोल दिया है। पूजा समितियों के पदाधिकारियों का आरोप है कि थानाध्यक्ष उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं और पूर्जा कार्यक्रमों के समापन के बाद मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर पूजा समितियों ने पूजा पंडालों के कपाट बंद कर दिए हैं।
बताया जाता है कि कोरोना गाइडलाइन के पालन कराने को लेकर नव दुर्गा पूजा समिति घुरहूपुर ( बसखारी ) के पदाधिकारियों और एसओ बसखारी के बीच कथित रूप से हल्की नोंक-झोंक हुई थी। 13 पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया है केंद्रीय पूजा कमेटी के अध्यक्ष भरत लाल गुप्ता को सबक सिखाने और जेल भेजने की धमकी भी थानाध्यक्ष बसखारी की ओर से दी जा रही है। इस कथित विवाद के बाद 13 पूजा समितियों की किछौछा नगर में एक स्थान पर रविवार शाम को एक आपात बैठक हुई। बैठक में नवदुर्गा पूजा समिति घुरहूपुर, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति किछौछा, जय बजरंग दुर्गा पूजा समिति, अमर दुर्गा पूजा समिति, साकेत दुर्गा पूजा समिति समेत क्षेत्र के सभी 13 दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि जब तक थानाध्यक्ष बसखारी का निलंबन नहीं हो जाता तब तक सभी पूजा पंडालों के कपाट बंद रहेंगे, दर्शन भी नहीं होगा और प्रस्तावित विसर्जन भी नहीं किया जाएगा। उधर, एसओ श्रीनिवास पांडेय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि एक मकान पर अवैध कब्जेदारी के मामले को लेकर भरत लाल गुप्त पुलिस से नाराज चल रहे थे। उसी पेशबंदी में उनके इशारे पर ही राजनीति की जा रही है। इस बीच, सूचना पर विधायक टांडा संजू देवी, एसडीएम टांडा अभिषेक कुमार पाठक व सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर मामले का सर्वमान्य हल निकालने की कवायद में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद विसर्जन में डीजे बजाने की छूट और सभी कार्यक्रमों के समापन तक प्रशासन को सहयोग देने का वादा करने के बाद पूजा समितियों ने सभी पंडालों के कपाट खोल दिए। एसओ के निलंबन की मांग को लेकर पर कोई चर्चा नहीं हुई।