अंबेडकरनगर। 25 अप्रैल, 2025
किछौछा दरगाह में शुक्रवार अहले सुबह जायरीन पिता ने अपने 19 वर्षीय सगे पुत्र पर मसाला पीसने वाले सील बट्टे के पत्थर से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। काफी गंभीर रूप से घायल लड़के को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बसखारी लाया गया। हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन परिजन उसे गोरखपुर के एक अस्पताल में ले जा रहे थे। इस बीच, रास्ते में लड़के ने दम तोड़ दिया।
शुक्रवार भोर में करीब चार बजे किछौछा दरगाह के किराए के मकान में रह रहे जायरीन पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो गई। उसके बाद पिता ने सील बट्टे के पत्थर से अपने सगे लड़के के सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ लड़के को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बसखारी में शुक्रवार भोर में 4 बज कर 31 मिनट में दाखिल कराया गया। हालत चिंताजनक होने पर लड़के को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजनों के तरफ से गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का नाम साहिल उर्फ आफताब उम्र 19 वर्ष है। साहिल की मां सबरुन्निशा ने लड़के के पिता अर्थात अपने पति फैसुलरहमान निवासी गोपी ज्योति थाना मोहाना जिला सिद्धार्थनगर के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखवाया है। किछौछा चौकी के एसआई कमलेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने से लेकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।









































