अंबेडकरनगर। 22 मार्च, 2025
इमाम हज़रत अली अलैहिस्सलाम की शहादत दिवस 21वीं रमजान पर विगत तीन दिनों से जारी कार्यक्रमों में बीती रात छोटे इमामबाड़ा में अंजुमन जाफरिया के तत्वाधान में मजलिस के बाद हज़रत अली के ताबूत बरामद किए गए। जहां नौहा ख्वानी व सीनाजनी का दौर जारी रहा।
शनिवार को दोपहर बाद नगर के जाफराबाद स्थित बड़े इमामबाड़ा पर अलविदाई मजलिस को मौलाना जाफर रज़ा जौहरी ने खिताब करते हुए हज़रत अली की शहादत पर प्रकाश डाला तो अजादार अश्क बार हो गए। जुलूस देर शाम उस्मानपुर के रास्ते या अली, अली मौला, हैदर मौला की गमगीन सदाओं के बीच चिलवनिया स्थित कर्बला बड़ी दरगाह पहुंचकर समाप्त हुआ। हुसैनपुर, भीखपुर, उफरौली, सोनगांव, नगपुर, कोरझा समेत विभिन्न इलाकों में 21 वें रमजान के मौके पर पूरी रात्रि मजलिसों का दौर जारी रहा। जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल, सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह के अलावा एसओ कटका, जैतपुर, थानाध्यक्ष मालीपुर,देढ़ सेक्सन पीएसी, सर्किल के थानों से पांच अतिरिक्त उपनिरीक्षक समेत पुलिस फोर्स तैनात रही। जुलूस में इब्ने अली जाफरी, कल्बे हसन, अली हैदर, इनाम जाफरी, मोहम्मद अब्बास राजा, मीसम रज़ा, नन्हे प्रधान, मोहम्मद शारिब, शाहिद लल्ला समेत अन्य लोगों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
