अंबेडकरनगर। 28 जनवरी, 2022
वर्ष 2020 में कोरोना महामारी की पहली लहर और 2021 में दूसरी लहर के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में डेरा डाले रहे देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों के जायरीनों की खिदमत करने पर स्प्रिचुअल फाउंडेशन को जिला प्रशासन ने एक इनाम से नवाजा है। जिला मुख्यालय पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक के तरफ से जारी प्रशस्ति पत्र को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने स्प्रिचुअल फाउंडेशन के मैनेजर नदीम खान को देकर सम्मानित किया है।
किछौछा दरगाह में प्रसिद्ध शिक्षण संस्था जामिया सूफिया के चेयरपर्सन सै. मोहम्मद जिलानी अशरफ की स्प्रिचुअल फाउंडेशन नामक समाजसेवी संस्था है। यह सामाजिक संस्था लंबे अर्से से किछौछा दरगाह के जायरीनों में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती चली आ रही है। स्प्रिचुअल फाउंडेशन के प्रबंधक किछौछा नगर निवासी नदीम खान को ही जायरीनों को भोजन मुहैया कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नदीम बखूबी यह जिम्मेदारी निभाते चले आ रहे हैं। वर्ष 2020 और 2021 की कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान किछौछा दरगाह में देश के विभिन्न क्षेत्रों के फंसे हुए हजारों जायरीनों को मुफ्त में भोजन मुहैया कराने पर तत्कालीन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने भी नदीम की काफी प्रंशसा की थी। खास बात यह है कि वर्तमान में आज भी किछौछा दरगाह के गरीब जायरीनों में स्प्रिचुअल फाउंडेशन के तरफ से भोजन उपलब्ध कराने का क्रम जारी है। उधर, जिला प्रशासन के तरफ से सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य जारी रखने पर नदीम को प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, सईद मुजाविर, शोएब अहमद सब्बू, अतहर खां ( दरगाह ) समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है।