अंबेडकरनगर। 11 मई, 2022 सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल
विजिलेंस टीम व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को बसखारी कस्बे में छापेमारी अभियान चलाया। इससे वहां हड़कंप मच गया। घरेलू कनेक्शन पर निर्धारित खपत से अधिक बिजली की खपत करते हुए पकड़े जाने पर एक चिकित्सा जांच केंद्र के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज कराने के लिए कवायद की जा रही है।
प्रभारी प्रवर्तन दल ( विजिलेंस ) शिवसिंह मीरा, उप खंड अधिकारी अमोद कुमार, जेई मीटर यमुना प्रसाद, सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई गणेश प्रजापति, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार समेत विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बसखारी कस्बे में जांच केंद्र प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पाया कि उक्त जांच केंद्र ने दो किलो वाट का घरेलू कनेक्शन लिया है। यह कनेक्शन वेद प्रकाश व मुन्नर के नाम से है। विजिलेंस टीम के तरफ से मीटर की ब्राटिंग करायी गई, संट भी किया गया तो पता चला कि यहां बिजली की काफी अधिक खपत चोरी से मीटर को बाईपास करके किया जा रहा है। सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई गणेश प्रजापति ने बताया कि जांच केंद्र प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि किछौछा के खादिम टोला में छापेमारी अभियान में पांच लोगों के खिलाफ विजिलेंस टीम के तरफ से केस दर्ज कराया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।