अंबेडकरनगर। 29 जून, 2021
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में सोमवार को समारोहपूर्वक सेवा ही संगठन वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुआ। टांडा विस क्षेत्र के भाजपा संयोजक रुद्र प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता व मेडिकल आॅफिसर डा. मोहम्मद जियाउद्दीन के संचालन में कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल टांडा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्त ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्याम बाबू गुप्त ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों व सूबे के कई जिलों में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान आॅक्सीजन की काफी कमी भी थी लेकिन टांडा विस क्षेत्र में आॅक्सीजन की कमी नहीं होने दी गई। उन्होंने बल देकर कहा कि बसखारी सीएचसी, टांडा सीएचसी से लेकर टांडा विस क्षेत्र के समस्त पीएचसी, सीएचसी में बेहतर ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा रही है। सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय प्रसाद ने संबोधन के दौरान जानकारी दी कि बसखारी क्षेत्र में अब तक 25000 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जो एक रेकार्ड है। टांडा विस क्षेत्र के भाजपा संयोजक रुद्र प्रसाद उपाध्याय समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में आईटी विभाग के वीरेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश निषाद, अच्छेलाल गुप्त, अभिषेक गुप्त, पुनीत सिंह, दशरथ, दिनेश निषाद, एसएम शब्बू, मुन्ना समेत अन्य मौजूद रहे।