अंबेडकरनगर। 23 अगस्त, 2024
बारह रबीउल अव्वल के निकलने वाले जुलूस के मद्देनजर बीती रात बसखारी कस्बे में पीरजादा सै. खलीक अशरफ के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में अशरफिया सीरत कमेटी समेत क्षेत्र के कई अन्जुमनों के पदाधिकारियों से लेकर आम कार्यकर्ता ने भाग लिया।
बैठक में परंपरागत तरीके से पिछले वर्षों की तरह इस साल भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के लिए आम सहमति बनी। इस मौके पर यह तय किया गया कि बसखारी में जुलूस के दौरान पूरी तरह से ऊंची आवाज वाली डीजे पर पाबंदी रहेगी। कम ध्वनि वाले लाउड स्पीकर पर नातिया कलाम पेश किया जाएगा। आतिशबाजी/पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अशरफिया सीरत कमेटी ने जिले भर के सभी अंजुमनों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस के दौरान डीजे और आतिशबाजी पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन किया जाए। यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में यदि कोई भी अंजुमन या संस्था जुलूस निकालने के लिए इच्छुक हैं तो उसे अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी और अंजुमन गुलशने तैबा डोड़ों के अंतगर्त ही जुलूस में भाग लेना पड़ेगा। इस कमेटी से इतर किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।
जुलूस को कामयाब व यादगार बनाने के लिए कुछ खास लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे बैज लगाए लोगों के मार्गदर्शन में ही जुलूस का कारवां आगे बढ़ता रहेगा। हाफिज सलीम की ओर खास दुआएं करने के बाद बैठक का समापन हुआ। बैठक में शेखू मियां, सै. फैजान अहमद चांद, हाफिज शमीम साहब, ताजियादार बसखारी एनाम हुसैन, मेराज अहमद, अब्दुर्रहमान राही, चांद खां, अशरफ अंसारी, मन्नान खां, अनवर अहमद, मो. खालिद, अब्दुल हमीद खान, नईम बेग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
।
12 रबीउल अव्वल के ऐतिहासिक जुलूस में डीजे, आतिशबाजी पर रहेगी पाबंदी, अशरफिया सीरत कमेटी बसखारी का फैसला, जिले के अन्य अंजुमनों से भी की अपील
-
Previous
सार्वजनिक स्थान पर न होकर चेयरमैन की भूमि पर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई बोर्ड की बैठक, ईओ बोले-यह मेरे अधिकार क्षेत्र का मामला नहीं पर बैठक में रहे मौजूद, पूर्व में डीएम ने टैक्सी स्टैंड के ठेकेदार को वसूली न करने का निर्देश दिया था, चेयरमैन ने उल्टे डीएम को पत्र लिख कर वसूली न रोकने का आग्रह किया था