अंबेडकरनगर। 22 अप्रैल, 2021
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में अवधरानी ( 56 वर्ष ) पत्नी बाबूराम कन्नौजिया हेल्थ सुपरवाइजर पद पर कार्यरत थीं। बसखारी डाक खाने के सामने उनका आवास है। सीएचसी में ड्यूटी करने के बाद वह अकेले अपने आवास पर रहती थीं। लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह 11 बजे तक जब उनका कमरा बंद पड़ा रहने और कमरे से उनके बाहर न निकलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। उधर, प्रयागराज में चकबंदी में नायब तहसीलदार पद पर तैनात मृतक हेल्थ सुपरवाइजर के दामाद विजय कुमार ने भी जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट रामसागर यादव को सूचना देने पर वे संभं्रात लोगों के साथ वहां पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से उनकी मौत हो गई। शाम करीब 4.30 बजे उनकी लड़की पूनम के प्रयागराज से आने के बाद अंदर से बंद दरवाजा को तोड़ कर उनका शव निकाला गया। उधर, सीएचसी बसखारी के प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय ने बताया कि मृतक हेल्थ सुपरवाइजर करीब चार दिन पूर्व रैपिड एंटीजन टेस्ट में पाॅजिटिव लेकिन आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव पायी गईं थीं।
हेल्थ सुवरवाइजर की मौत से सदमे में सीएचसी बसखारी के सभी स्टाफ
हेल्थ सुवरवाइजर अवधरानी की मौत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी के सभी चिकित्सकों समेत पूरा स्टाफ काफी गमगीन है। प्रभारी अधीक्षक डा. मारकण्डेय, डा. प्रशांत सिंह, डा. एखलाख, गायनोलोजिस्ट डा. पौनवी देव, डा. मोहम्मद जियाउद्दीन, बीपीएम नुरुद्दीन, चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार मिश्र, सुपरवाइजर राजितराम यादव, नेत्र परीक्षक रामप्रीत समेत समस्त स्टाफ ने दुःख का इजहार किया है।