अंबेडकरनगर। 10 अक्तूबर, 2023
किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन और ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां से महाराष्ट्र सरकार के स्पीकर ने मुलाकात की है। उधर, इस मुलाकात का किछौछा दरगाह से जुड़े खानवादए अशरफिया के लोगों ने इस्तकबाल किया है।
मुंबई के बिलाल मस्जिद कार्यालय में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बहुत ही खुशनुमा माहौल में किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ से मुलाकात की। इस दौरान मोइन मियां ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का शाल उड़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर से किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइन मियां ने कई मुद्दों पर गहन मंत्रणा की। बताया यह भी जाता है कि मुलाकात के दौरान महाराष्ट्र के युवाओं में बढ़ती हुई नशाखोरी को समाप्त करने के लिए विशेष कदम उठाने के लिए मोइन मियां ने स्पीकर से आग्रह किया। इस पर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष का रुख काफी सकारात्मक रहा। मुलाकात के दौरान ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। महाराष्ट्र के स्पीकर से मोइन मिया की हुई मुलाकात और कई मुद्दों पर चर्चा करने पर किछौछा दरगाह से जुड़े खलीक अशरफ, मौलाना वली अशरफ अच्छू मियां, दस्तगीर अशरफ, कितमीर अशरफ समेत खानवादए अशरफिया के लोगों ने स्वागत किया है।