अंबेडकरनगर। 26 फरवरी, 2024
भिदूण-किछौछा ( दरगाह रसूलपुर ) में सोमवार को न्यू ताज कप सेसन 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का समारोहपूर्वक उद्घाटन हुआ । मुख्य अतिथि प्रबंधक सै.फैजान अहमद उर्फ चादं मियां और विशिष्ट अतिथि सै. अजीज अशरफ अध्यक्ष इंतेजामिया कमेटी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सै. फैजान अहमद चांद और विशिष्ट अतिथि सै. अजीज अशरफ ने अपने संबोधन में कहा कि इससे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में वे अपने स्तर से हर संभव सहयोग देंगे। उद्घाटन मैच किछौछा और भिदूण की टीमों के बीच खेला गया। किछौछा की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में 7 विकेट खोकर 81 रन बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भिदूण की टीम ने सात ओवरों में तीन विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण भिदूण के बल्लेबाज अहमर मलिक को मैन ऑफ दॅ मैच का पुरस्कार मिला। दूसरा मैच दरगाह एमएससी और भिदूण के बीच खेला गया जिसमें दरगाह एमएससी की टीम ने भिदूण की टीम को हरा दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सै. फैजान अहमद चांद और विशिष्ट अतिथि सै. अजीज अशरफ का फूल-मालाओं से लाद कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन में सै. खलीक अशरफ, फहद अशरफ, नौशाद खां अशरफी, इंजीनियर वाहिद मलिक, सईद अहमद मुजाविर, मुफीद, जहांगीर अशरफ गुड्डू, अयाज खान किल्ले, फैजान खान, जोहेब खान, मेराज अहमद, इश्तियाक शाह, मो. मक्की, पूर्व प्रधान राजू, पूर्व सभासद डब्ल्यू मौया,र् मो. शकील, मो. अजमल, व्यवस्थापक नदीम खान पत्रकार अभिषेक शर्मा राहुल, पत्रकार परवेज अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।