अंबेडकरनगर। 14 अप्रैल, 2023
संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मद्देनजर कस्बा बसखारी में जय भीम चेतना समिति के तत्वाधान में शनिवार शाम को एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जय भीम चेतना समिति बसखारी समेत आसपास के दर्जनों गांवों की समितियों के सामूहिक पहल पर शोभा यात्रा का आयोजन हो रहा है।
संरक्षक आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू ने बताया कि बसखारी-जलालपुर रोड पर बौद्ध नगर से शोभा यात्रा निकलेगी। यात्रा का काफिला लेकर बसखारी पश्चिमी चौराहा ( मुख्य चौक ) होते हुए हनुमान गढ़ी, मुख्य बाजार, आजमगढ़ रोड, पूर्वी चौराहा, मखदूम नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। शोभा यात्रा का समापन बौद्ध मठ पर होगा। शोभा यात्रा को कामयाब व यादगार बनाने के लिए अध्यक्ष संजीव कुमार, राजकुमार, प्रियंका गौतम, जावेद अहमद, गुलाम रब्बानी गुड्डू कबाड़ी, निरंजन विद्यासागर समेत अन्य लोग एक खास जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
