मुंबई/अंबेडकरनगर। 11 जुलाई, 2024
मुंबई के सुन्नी मस्जिद-ए-बेलाल में गुरुवार को इजरायल-हमास संघर्ष में दिवंगत हुए फिलिस्तीन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व घायल फिलिस्तीन लोगों की सेहत के लिए दुआ करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी की अध्यक्षता और मुफ्ती-ए-आजम हिंद सईद नूरी साहब की कयादत में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किछौछा दरगाह के सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी ने कहा कि हमारा देश भारत से फिलिस्तीन देश से बहुत पहले से ही मधुर संबंध रहे हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर देश के अन्य प्रधानमंत्रियों ने हमेशा फिलिस्तीनियों के समर्थन में आवाज बुलंद किया है।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ “ मोइनुल मशायख ” ने कहा कि इजरायल के हाथों बड़ी संख्या में निर्दोष व बेकसूर फिलिस्तीन लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। काफी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिलिस्तीन के लोगों को जो राहत सहायता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिली। जो काफी चिंता का विषय है। इस मौके पर इजरायल के साथ जारी युद्ध में मारे गए फिलिस्तीन लोगों को खेराजे अकीदत ( श्रद्धांजलि ) पेश की गई और घायल लोगों की अच्छी सेहत व अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गई। मस्जिद-ए-बेलाल में हुए कार्यक्रम में महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेंत्रों से ओलमा, मौलाना, धर्मगुरु, समाजसेवी समेत अन्य लोग आए हुए थे।