अंबेडकरनगर। 28 अगस्त, 2024
किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र के बगल स्थित भेड़िया गांव से जन्माष्टमी का जुलूस निकला। यह जुलूस भेड़िया से दरगाह के सलामी गेट, मलंग गेट होते हुए केवटाहीं क्षेत्र में पहुंचा। अंत में यह जुलूस पुनः केवटाहीं से दरगाह के मलंग गेट, सलामी गेट, हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज होते हुए भेड़िया पहुंचा।
बुधवार दोपहर तीन बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भेड़िया गांव से जन्माष्टमी का जुलूस निकला। जुलूस के आगे भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी थी और पीछे-पीछे सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। भेड़िया से केवटाहीं पहुंचने के दौरान जुलूस का जगह-जगह लोगों के तरफ से स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल लोगों का किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन ओंकार गुप्ता के ओर से भी स्वागत किया गया। शाम छह बजे जुलूस का समापन किया गया। जुलूस की सुरक्षा में सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य, क्राइम इंस्पेक्टर बसखारी थाना प्रभारी राजकुमार वर्मा, चौकी इंचार्ज रामकिशोर रावत, एसएसआई अमरनाथ यादव, किछौछा दीवान गुफरान खान समेत अन्य पुलिसकर्मी लगे हुए थे। जुलूस में मुख्य रूप से मोनू निषाद, महेन्द्र यादव, संजय निषाद व अन्य लोग शामिल रहे।