अंबेडकरनगर। 29 अप्रैल, 2021
जिले में बीडीसी, ग्राम प्रधान व जिला पंचायत समेत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न होने पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. ओमप्रकाश त्रिपाठी ( एसएस हेल्थ सेंटर ) ने जिला प्रशासन, मतदान कर्मचारियों व आम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने गांव की सरकार बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भी सराहना की।
हालांकि डा. ओमप्रकाश त्रिपाठी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुछ प्रत्याशियों की मौत पर गहरा दुःख का इजहार किया है। डा. त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाना जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती जरूर थी। लेकिन प्रशासन इसमें सफल रहा। जो वास्तव में काफिले तारीफ है।