अंबेडकरनगर। 08 मार्च, 2025
जिले के सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के ठीक सामने शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने 11 हजार सप्लाई वाली मेन लाइन के तीन खंभों में जबरदस्त टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त करने के बाद सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस के चालक व खलासी को हल्की चोटें लगी हैं। इस घटना के कारण हंसवर फीडर व मकरही फीडर से जुड़े करीब 50 गांवों में बिजली आपूर्ति की घंटों तक बाधित रही। देर शाम को आपूर्ति बहाल हुई।
बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब 06.30 बजे किछौछा से गोरखपुर के बीच चलने वाली प्राइवेट बस हंसवर के तरफ से किछौछा चुंगी तिराहे की ओर जा रही थी। किछौछा चुंगी तिराहे से सवारियों को बस में जल्द उठाने के चक्कर में काफी तेज रफ्तार में बस जा रही थी। इस बीच, बस अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार बस ने सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के बेहद नजदीक 11 हजार सप्लाई वाली मेन लाइन के दो खंभों पर जोरदार टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त किया। फिर अगले दो खंभों में से एक खंभे को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खाई में बस पलट गई। प्राइवेट बस की टक्कर में 11 हजार के तीन विद्युत खंभों के क्षतिग्रस्त होने के बाद हंसवर फीडर और मकरही फीडर की आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही। सूचना पर उपकेंद्र मकोइया-बसखारी के अवर अभियंता शहाबुद्दीन अली टेक्निशियन रियाज अहमद, लाइनमैन क्रमशः राजेश वर्मा, मो. आलम, अमित चतुर्वेदी समेत अन्य विद्युत कर्मचारियों को साथ लेकर पहुंचे। खाई में गिरी बस को निकालने के लिए क्रेन गाड़ी व भारी टै्रक्टर समेत अन्य वाहनों को लगाया। कड़ी मशक्कत के बाद बस को किसी तरह खाई से बाहर निकाला गया। अवर अभियंता शहाबुद्दीन अली अपने कर्मचारियों को साथ लेकर क्षतिग्रस्त तीन खंभों को हटा कर नए खंभे लगाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आए। दोपहर तीन बजे तक किसी तरफ मकरही फीडर से विद्युत आपूर्ति शुरू करायी गई। लेकिन हंसवर फीडर से देर शाम को सप्लाई शुरू करायी गई।
50 गांवों में कई घंटों तक बाधित रही आपूर्ति
सब स्टेशन के ठीक सामने प्राइवेट बस के तरफ से तीन खंभों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त करने के कारण हंसवर और मकरही फीडर से जुड़े कटोखर, मेंहदी घाट, चहोड़ा घाट से लेकर करीब 50 गांवों में कई घंटों तक बिजली सप्लाई बाधित रही।
बिजली विभाग ने बस चालक व स्वामी के खिलाफ थाने में दी तहरीर : 11 हजार सप्लाई वाली तीन खंभों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर सब स्टेशन मकोइया-बसखारी के जेई शहाबुद्दीन अली ने टक्कर मारने वाली बस चालक व वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए बसखारी थाने में तहरीर दी है। जेई ने बताया कि खंभे, राउंड पोल, उपकरण समेत करीब एक लाख 26 हजार के बिजली विभाग के सामानों का नुकसान हुआ है। इसकी भरपायी के खातिर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
