अंबेडकरनगर। 11 जुलाई, 2025
बसखारी-खसरोपुर स्थित नवदुर्गा एलोपैथिक फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं का एक दल चार दिवसीय शैक्षिक यात्रा के लिए रवाना हुआ। नवदुर्गा ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के प्रबंधक डॉ. दीपक सिंह व संरक्षक डॉ. डीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं के दल को रवाना किया। नवदुर्गा कालेज से बस से अकबरपुर रेल स्टेशन फिर वहां से ट्रेन के जरिए रवाना हुए।
बताया गया कि शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्रगण हरिद्वार, ऋषिकेश तथा फार्मास्यूटिकल उद्योग क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। प्रबंधक डॉ. दीपक सिंह ने बताया कि नवदुर्गा कॉलेज के एलोपैथिक फार्मेसी के विद्यार्थियों का दल फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में ज्ञान हासिल करने तथा मनोवैज्ञानिक विकास को समृद्ध बनाने के क्रम में यह यात्रा कर रहे हैं। इस मौके पर बी फार्मा के प्रो. रत्नेश त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, प्रो. रईस, प्रो. नीरज सिंह, प्रो. अर्चना मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।











































