अंबेडकरनगर। 28 जुलाई, 2021
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान आफ एक्शन 2021-22 के अनुपालन में डॉ. बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार गुरुवार को महिला कारागार, अम्बेडकरनगर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आनलाइन/वीडीयो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस आनलाइन विधिक साक्षरता शिविर में प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, एवं जिला करागार अम्बेडकरनगर से डा. हर्षिता मिश्रा, अधीक्षिका, जिला कारागार अम्बेडकरनगर, गिरजा शंकर यादव, कारापाल, जिला कारागार अम्बेडकरनगर, द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर ने महिला कारागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आनलाइन/वीडीयो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ओ योजना महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय, स्वास्थय मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित और अभिसारित प्रयासों के अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिये इस योजना की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में की गई जिसे निम्न लिंगानुपात वाले 100 जिलों में प्रारम्भ किया गया है इस योजना के अंतर्गत पक्षपाती लिंग चुनाव की प्रक्र्रिया का उन्मूलन बालिकाओं का अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना, बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना, उन्हे शोषण से बचाना व सही/गलत के बारे में अवगत कराना, बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को समाजिक एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है, लोगों को इसके प्रति जागरूक करना एवं बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।
सचिव द्वारा जेल अधीक्षिका, महिला कारागार को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि महिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों को अस्वस्थ महसूस करने पर उचित चिकित्सा उपलब्ध करायें, महिला कारागार परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, भीड़ में बिना मास्क के न रहें, सैनेटाइजर का उपयोग अवश्य करें एवं किसी भी प्रकार की विधिक सहायता एवं समस्या हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, से सम्पर्क करें।