Homeश्रेणी के बिनाकिछौछा नगर की प्राचीन रामलीला : रावण ने किया सीता का हरण, युद्ध में खर-दूषण की हुई मौत, 40 फिट रावण वध मेले का आयोजन कल, तैयारियां पूरी
किछौछा नगर की प्राचीन रामलीला : रावण ने किया सीता का हरण, युद्ध में खर-दूषण की हुई मौत, 40 फिट रावण वध मेले का आयोजन कल, तैयारियां पूरी
अंबेडकरनगर। 23 अक्तूबर, 2023 शारदीय नवरात्रि में बसखारी थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व कस्बों में रामलीला का मंचन और दुर्गा प्रतिमाओं की झांकी लगातार प्रदर्शित की जा रही है। इसी क्रम में जिले की प्राचीन रामलीलाओं में से एक किछौछा नगर में रामलीला का मंचन जारी है। किछौछा नगर में रविवार रात में सीता हरण का मंचन किया गया। दंडक वन में लक्ष्मण जी के तरफ से नाक, कान काटने के बाद सूर्पनखा अपने मौसेरे भाई खर-दूषण के पास जाती है। खर-दूषण का राम-लक्ष्मण से युद्ध होता है। जिसके परिणामस्वरूप खर-दूषण मारे जाते हैं। तत्पश्चात् सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाती है और खर-दूषण वध समेत अपने अपमान को रावण को बताती है। सूर्पनखा की बात सुनकर रावण अत्यंत क्रोधित हो जाता है। और राम-लक्ष्मण से अपने बहन के अपमान का बदला लेने के लिए अपने मामा मारीच से मिलकर सीता का हरण कर लेता है। खास बात यह है कि किछौछा नगर में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों की ओर से ही किया जाता है। रविवार को सनी जायसवाल का रावण का अभिनय बहुत ही प्रभावशाली रहा। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने उनके अभिनय की सराहना की। सुनील साहू ने मारीच और दयाराम का सूर्पनखा का अभिनय भी काफी प्रशंसनीय रहा। उपसंरक्षक सर्वजीत लाल जायसवाल ने बताया कि किछौछा रामलीला समिति का ऐतिहासिक रावण वध मेला मंगलवार को स्थानीय रामलीला मैदान पर आयोजित होगा।
Post Views:242
Top digital agencies, specialising in web design, social media and mobile development services. Market Analytics aggregates the meetings and events data Knowland collects daily through its extensive research activities. If your car overheats, it could lead to to other problems that can be either expensive or impossible to fix. I have tried on several occasions to do this beautiful view justice with my camera. She made his bed and cooked his meals in his private galley. Because he also felt threatened by Blacks coming to his school he wanted to do something against that. Oh one more thing are you using a passive or an active buzzer? In summary, films and hydrogels nanocomposites demonstrated a promising system for the effective drug delivery in the treatment of herpes infections. The book is a comprehensive review of cyber terrorism, redefines what terrorism has become in the 21st century, and provides prescriptions for what we can do to protect ourselves. You can add leading zeros to an integer by using the "D" standard numeric format string with a precision specifier. The school takes part in the CBSE national level tournaments in most of the sports. Use the Increase Indent and Decrease Indent commands to establish hierarchy, or parent and child sequences of requirements. If you have any comments or suggestions for our information on nursing in New Mexico, please let us know! The back of Majula, towards the tower of flame entrance. Choose from fashion dress, leggings, jeans, pants, tops, Curves workout clothing, Avon footwear, sleepwear, handbags, accessories and intimates. I miss those two together, along with the whole 1N2D cast. Khmer is written with no spaces between words, but lines may only be broken at word boundaries.