अंबेडकरनगर। 23 अक्तूबर, 2023
शारदीय नवरात्रि में बसखारी थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों व कस्बों में रामलीला का मंचन और दुर्गा प्रतिमाओं की झांकी लगातार प्रदर्शित की जा रही है। इसी क्रम में जिले की प्राचीन रामलीलाओं में से एक किछौछा नगर में रामलीला का मंचन जारी है।
किछौछा नगर में रविवार रात में सीता हरण का मंचन किया गया। दंडक वन में लक्ष्मण जी के तरफ से नाक, कान काटने के बाद सूर्पनखा अपने मौसेरे भाई खर-दूषण के पास जाती है। खर-दूषण का राम-लक्ष्मण से युद्ध होता है। जिसके परिणामस्वरूप खर-दूषण मारे जाते हैं। तत्पश्चात् सूर्पनखा अपने भाई रावण के पास जाती है और खर-दूषण वध समेत अपने अपमान को रावण को बताती है। सूर्पनखा की बात सुनकर रावण अत्यंत क्रोधित हो जाता है। और राम-लक्ष्मण से अपने बहन के अपमान का बदला लेने के लिए अपने मामा मारीच से मिलकर सीता का हरण कर लेता है। खास बात यह है कि किछौछा नगर में रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों की ओर से ही किया जाता है। रविवार को सनी जायसवाल का रावण का अभिनय बहुत ही प्रभावशाली रहा। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने उनके अभिनय की सराहना की। सुनील साहू ने मारीच और दयाराम का सूर्पनखा का अभिनय भी काफी प्रशंसनीय रहा। उपसंरक्षक सर्वजीत लाल जायसवाल ने बताया कि किछौछा रामलीला समिति का ऐतिहासिक रावण वध मेला मंगलवार को स्थानीय रामलीला मैदान पर आयोजित होगा।