अंबेडकरनगर। 15 मार्च, 2025
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में किछौछा नगर पंचायत तिराहे से लेकर नई बस्ती मोड़ के बीच पुलिस लिखा एक चार पहिया वाहन की जोरदार टक्कर में आठ साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले बसखारी के एक निजी अस्पताल में फिर वहां से टांडा के एक प्राइवेट अस्तपाल में ले जाया गया। लेकिन नौनिहाल की मौत हो गई।
बसखारी पुलिस ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को शुक्रवार रात जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने मृतक नौनिहाल के चाचा की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाना व लापरवाही से मौत कारित करने समेत बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि होली के दिन शुक्रवार को करीब 3.30 बजे से लेकर शाम चार बजे के बीच किछौछा नगर पंचायत तिराहे से लेकर नई बस्ती मोड़ के मध्य तक जायरीन नौनिहाल जीशान ( 09 वर्ष ) पुत्र नौशाद ग्राम बेलहड़िया थाड़ा थाना मिश्रिख जिला सीतापुर सड़क के किनारे खेल रहा था। इस बीच, किछौछा दरगाह से तेज रफ्तार में एक चार पहिया वाहन आया और सड़क के किनारे खेल रहे जीशान को जबरदस्त टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में बाइक में लादकर परिजन उसे बसखारी के एक निजी अस्पताल में ले गए। हालत बिगड़ने पर उसे टांडा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आखिरकार मासूम जीशान की मौत हो गई। मृतक मासूम जीशान के चाचा सद्दाम का लाश के सामने चीख-चीख कर रोते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो में चाचा सद्दाम अपने भतीजे जीशान की मौत के लिए पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वह आरोप लगाते हुए कहते हैं कि पुलिसवालों ने नशे की हालत में गाड़ी से रौंद कर उनके भतीजे की जान ले ली। उसी वायरल वीडियो में एक व्यक्ति जिस गाड़ी का नंबर बता रहा है दरअसल वह बसखारी थाने की सरकारी जीप का नंबर है।
कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। सभी पुलिसकर्मी वर्दी में थे। लेकिन गाड़ी चलाने वाला ड्राइविंग सीट पर बैठा पुलिसकर्मी नशे में काफी धुत था। खास बात यह है कि अभी यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि मासूम जीशान को टक्कर मारने वाली पुलिस की गाड़ी कहां की है। क्योंकि होली पर्व के दृष्टिगत बाहर से भी क्षेत्र में फोर्स आयी हुई थी। उधर, इस मामले में राय जानने के लिए सीओ सिटी देवेंद्र कुमार के सीयूजी नंबर 9454401381 पर शनिवार दोपहर में एक बजकर 53 मिनट व एक बजकर 56 मिनट पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। घंटी बजती रही लेकिन संयोग से उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा ने तहरीर में उल्लेख किया है कि सफेद कलर की चार पहिया वाहन जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। उसी आधार पर अज्ञात चार पहिया वाहन नाम पता अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
