अंबेडकरनगर। 23 जूलाई 2020
जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गौरा महमदपुर निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र लहूरी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतानुसार गांव के कुछ दबंग व्यक्ति गाटा सं. 2622 व नवीन परती गाटा सं. 2624 पर अवैध कब्जा व निर्माण का प्रयास कर रहे है। आरोप है कि अवैध कब्जा के प्रयास के मामले में हल्का लेखपाल व सम्मनपुर थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है। जनसुनवाई पोर्टल से निस्तारण के लिए यह मामला जिलाधिकारी को भेजा गया है।