अंबेडकरनगर। 14 सितंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/ अभिषेक शर्मा राहुल/ अकरम वसीम सोनू
प्रदेश के जनपद चंदौली से बोलेरो वाहन से प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर दर्शन करने आ रहे करीब दर्जनभर जायरीनों को जबरदस्त टक्कर मारने से हुई 3 नाबालिक जायरीनों की मौत के मामले में बसखारी थाना पुलिस ने डीसीएम यूके 06 सीबी 8111 चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। तीन मौतों के गम में इलाज में व्यस्त होने के कारण करीब 25 दिनों के बाद पीड़ितों ने केस दर्ज कराया है।
18 अगस्त 2022 को यूपी के जिला चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा से यूपी 67 जे 3441 में सवार होकर जीशान अहमद पुत्र इसरार अहमद, जीशान की मां अफसरी बेगम, अंजू शहनाज पत्नी फारुख खान, हंसीबुल निशा पत्नी अरशद खान, असगर अहमद पुत्र इसरार अहमद, सादिया बेगम पत्नी असगर अहमद, अनस खान नाबालिग पुत्र व अमन खान नाबालिग पुत्र अरशद खान, शिफा खान नाबालिग पुत्री अरशद खान समेत करीब दर्जन भर लोग किछौछा दरगाह जियारत करने के लिए आ रहे थे।, जैसे ही कड़ाही के पास बोलेरो वाहन पहुंचा त्यौंही डीसीएम ट्रक यूके 06 सीबी 8111 ने काफी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए दाहिने साइड चढ़कर बोलेरो में धक्का मारते हुए बोलेरो को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले जाकर बोलेरो पर पलट गया। जिससे बोलेरो चालक व बोलेरो में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शिफा खान बोलेरो की टक्कर में छटक कर साफ-साफ बच गई । इस दुर्घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और काफी गंभीर चोट होने के कारण असगर अहमद, अनस खान व अमान खान की मौत हो गई। उधर, तीन नाबालिग जायरीन बच्चों की मौत पर पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी समेत अन्य लोगों ने गहरे दुःख का इजहार किया है।
