अंबेडकरनगर। 07 अगस्त, 2025
जिले के कस्बा बसखारी में बारह रबीउल अव्वल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी और जुलूस-ए-मोहम्मदी के मद्देनजर पीरजादा सै. खलीक अशरफ के आवास पर केंद्रीय अशरफिया सीरत कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में अशरफिया सीरत कमेटी के साथ कस्बे के संभ्रांत लोगों ने सहभागिता की। हाफिज मो. सलीम साहब की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन पीरजादा सै. खलीक अशरफ ने किया।
बैठक के दौरान पिछले वर्ष ( 2024 ) बारह रबीउल अव्वल के मौके पर अशरफिया सीरत कमेटी की डीजे पूरी तरह से बैन की अपील तथा पटाखे न फोड़ने की अपील पर अमल करने के लिए लोगों की कोशिशों को सराहा गया। हालांकि पिछले वर्ष बारह रबीउल अव्वल के दिन भोर में कुछ नवयुवकों के तरफ से गैर जरूरी कृत्यों पर सख्त ऐतराज जताया गया। खास बात यह है कि इस साल बारह रबीउल अव्वल के मौके पर बसखारी कस्बे के हरेक मुहल्ले में एक जिम्मेदार व्यक्ति को विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। सीरत कमेटी ने यह ऐलान किया कि बारह रबीउल अव्वल का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण व खुशनुमा माहौल में मनाया जाए। गरीब, बिधवा महिलाओं और यतीम बच्चों को आर्थिक मदद दी जाए। ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर जरूरतमंदों की खिदमत की जाए। बैठक में मुख्य रूप से सै. फैजान अहमद चांद, प्रधानाचार्य असलम वारसी, ताजियादार एनाम हुसैन, शेखू मियां, यहिया अशरफ, जोहेब खान, दस्तगीर अशरफ, मो. खालिद, गुलाम रब्बानी, रईस खान, अली रजा फैजी, आशू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










































