अंबेडकरनगर। 01 नवंबर, 2022 नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
किछौछा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की निर्ममतापूर्वक पिटाई करने के मामले में बसखारी थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने, तोड़फोड़ व एससी-एसटी एक्ट समेत कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि किछौछा नगर पंचायत का संविदा सफाई कर्मचारी रामस्वरूप एक स्थानीय तालाब के पास करीब तीन-चार सफाई कर्मियों को लेकर छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर लाइट, टेंट, साफ-सफाई की व्यवस्था में लगे हुए थे। उक्त व्यवस्था के विरोध में वहां पर इंद्रेश, पप्पू, रामकेश, लल्लू पुत्रगण रामसेवक आ गए और लाइट को तोड़ दिया तथा गाली-गलौज देने लगे और और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की भी धमकी दिए। इतना ही नहीं लाइट व्यवस्था में लगे संदीप पुत्र रामचंद्र को कुल्हाड़ी से मारकर सिर फोड़ दिया गया और विपक्षियों ने कहा अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आ गया तो उसे भी मार कर टांग तोड़ दिया जाएगा। गुस्साए सफाई कर्मियों ने अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह को एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उसी क्रम में बसखारी पुलिस ने उपरोक्त चार आरोपियों खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।