अंबेडकरनगर। 13 नवंबर, 2021
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कई मतदान स्थलों के बूथों पर बीएलओ की मौजूदगी में शनिवार को नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने के लिए युवाओं ने आवेदन किया। कुछ छूटे हुए लोगों ने भी अपना आवेदन किया।
मतदान केंद्र हीरालाल हीरालाल जायसवाल इंटर कालेज के बूथ संख्या 338 में 14, बूथ संख्या 339 में 18 और बूथ संख्या 340 में 10 लोगों समेत 44 नए मतदाताओं ने अपने-अपने बीएलओ के समक्ष आवेदन फार्म भरा। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के कार्य में बीएलओ क्रमशः अब्दुल समद, नफीस अहमद व फैयाज लगे रहे। खास बात यह है कि वोटर लिस्ट में नए नाम सम्मिलित कराने के कार्य में लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव फैजान खान ने अपनी टीम के साथ स्थानीय लोगों की मदद करते हुए सभी बीएलओ को सहयोग कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष नए लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के कार्य में श्री खान एक अरसे से इलाकाई लोगों को जागरूक करते हुए उनकी सहायता करते चले आ रहे हैं। उधर, इसी तरह प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसखारी के सभी बूथों व अन्य स्थानों पर बीएलओ की मौजूदगी में नए मतदाताओं ने अपना आवेदन भरा।