अंबेडकरनगर। 13 दिसंबर, 2021 सिटी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा राहुल
जिले के कटका थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बालिका को भगा ले जाने वाले आरोपी बसखारी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं।
कटका थाना क्षेत्र के एक स्थान से शनिवार को नाबालिग बालिका को भगा ले जाया गया है। बालिका के पिता की तहरीर पर कटका पुलिस ने अभिषेक और सुधांशु पुत्रगण कांतिलाल निवासी बुकिया थाना बसखारी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिजनों की ओर से दर्ज करायी गई एफआईआर के अनुसार अभिषेक व सुधांशु उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। कटका एसओ संत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।