अंबेडकरनगर। 31 जुलाई 2020
पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी पीयूष मोर्डिया न कहा कि त्योहार बकरीद, रक्षाबंधन और पांच जुलाई को अयोध्या में होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालने करें। उन्होंने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहारों को मनाने की अपील की।
आईजी श्री मोर्डिया गुरुवार शाम को बारिश के बीच बसखारी थाने में एसडीएम टाण्डा अभिषेक कुमार पाठक, सीओ अमर बहादुर, सीओ सिटी धर्मंेद्र सचान समेंत अन्य अफसरों की मौजूदगी में बसखारी थाने में बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कार्यवाहक थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव, सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, सै. बदीउद्दीन, मौलाना अनीस, सै. अजीज, फैजान खां, कुमैल अहमद, लल्लू शाह, मेराज अहमद, मो. आसिफ, लल्लू खादिम, जनार्दन गुप्त, अरबा मियां, नईम अशरफ, इरफान शाह, स्वामीनाथ यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, बसखारी थाने में हुई बैठक के बाद आईजी पीयूष मोर्डिया देर शाम को अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त किछौछा दरगाह का दौरा किया। इस दौरान मौलाना अनीस अशरफ, अजीज अशरफ, फैजान खां समेत अन्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।