अंबेडकरनगर। 06 जून, 2021
वर्ममान में जीवन को बचाने के लिए हर तरफ ऑक्सीजन को लेकर मारा-मारी मची हुई है, ऐसा लगता है कि पूर्व में प्रकृति अपने साथ हुए छेड़छाड़ का बदला ले रही है। ऐसे में अब हमें हर हाल में सचेत हो ही जाना चाहिए। उक्त बातें विश्व पर्यावरण दिवस के पर एसडीएम अभिषेक पाठक की अगुवाई में टाण्डा उपजिलाधिकारी के आवासीय परिसर में वृक्षारोपण करते हुए उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने कहीं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए वृक्षारोपण का काम स्वयं संभाला।
इस अवसर पर करीब दो दर्जन से अधिक पौधे जिसमें मुख्य रूप से आम, छितवन, कटहल, अमरूद, बरगद, पाकड़ व पीपल आदि के पौधों का रोपड़ किया गया। इस दौरान युवान फाउंडेशन एवं सक्षम संस्था द्वारा महादेवा घाट, डुहिया पर भी वृहद वृक्षारोपण किया गया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण व उसके फायदों से न केवल अवगत कराया अपितु सभी युवाओं से एक-एक पेड़ के रख-रखाव के जिम्मेदारी का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष मानस वर्मा उर्फ मानसिंह, लक्ष्य ई-लर्निंग 100 के संचालक प्रदीप सैनी, सत्य प्रकाश आर्य, परमेश्वर गुप्ता, विजय कुमार, राज सैनी अनिकेत, गोलू गौरव, जीशान, राजन, अरविंद आदि उपस्थित रहे।
बताते चलें कि युवान फाउंडेशन एवं सक्षम संस्था द्वारा इस कोरोनासंकट से जल्दी उबरने हेतु जगह-जगह वैक्सीनशन एवं वृक्षारोपण हेतु बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की हर सम्भव कोशिश कर रही है।