अंबेडकरनगर। 05 अगस्त, 2025
किछौछा दरगाह की नई बस्ती में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बसखारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक व्यक्ति की लाश को पोस्टमार्टम कराने के लिए मर्चरी हाउस में रखा है। मृतक बिहार राज्य के सिवान जिले का निवासी बताया गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
बताया जाता है कि बिहार के सिवान जिले के अलमदीपुर पोस्ट सकरा तरवारा निवासी जायरीन विजय कुमार महतो ( 42 वर्ष ) पुत्र बिंदुश्वर कुमार महतो पिछले कुछ माह से दरगाह में मनौती के तौर पर स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश्य से अकेले ही रह रहा था। सोमवार रात करीब एक बजे किराए के जिस मकान में विजय कुमार महतो रहता था, उस मकान में करंट उतर आया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिस स्थान पर मौत की घटना हुई है, वहां बिजली विभाग का तार काफी नीचे लटका हुआ है। अभी यह साफ नहीं है कि बिजली विभाग की तार या जिस कमरे में विजय कुमार महतो रहता था, उस कमरे की तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। किछौछा पुलिस चौकी के एसआई रामकिशोर रावत ने बताया है कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।











































