अंबेडकरनगर। 13 जुलाई, 2025
अंबेडकरनगर जिले के टांडा तहसील क्षेत्र के छज्जापुर में स्थित कॉपी, किताब, स्टेशनरी के ( होलसेल ) थोक विक्रेता के तीन मंजिला गोदाम में शनिवार तड़के 3 बजे आग लगी थी। रविवार सुबह से लेकर दिन भर आग का तांडव जारी था। अंबेडकरनगर जिले के सभी अग्न्शिमन गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था।
बाद में अयोध्या, बस्ती, सुल्तानपुर जिलों से भी अग्न्शिमन गाड़ियों को मंगवा कर आग बुझाने के लिए लगाया गया। टांडा एनटीपीसी से सीआईएसएफ की फायर बिग्रेड की गाड़ी लगायी गयी। टांडा तहसील क्षेत्र में इसके पूर्व इतनी बड़ी आग लगने की घटना नहीं हुई थी। रविवार रात के 10 बजे तक आग का सिलसिला जारी हैं। करीब 20 घंटे के बाद भी आग पर अभी भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है।
कई मंजिलें वाले भवन के गोदाम के बेसमेंट में अभी भी आग लगी हुई है। भवन के बाकी हिस्सों में आग पर काबू पा लिया गया है। पीड़ित व्यापारी सिख सुरेंद्र सिंह 25 वर्षों से कापी, किताब, स्टेशनरी के सामानों को होलसेल में बेचते चले आ रहे हैं।
अभी हाल ही में एक डीसीएम बच्चों का स्कूली बैग इस गोदाम में रखवाया गया था। शादी समारोहों में सड़क पर रख कर तेज रोशनी वाले अनार, फूलझड़ी समेत अन्य सामानों को भी इस गोदाम में रखवाया गया था। संभवतः गोदाम में ज्वलनशील पदार्थों के कारण ही अग्निकांड का तांडव अभी तक जारी है। लाखों का सामान जल कर राख होने की खबर है। किसी के घायल होने या जलने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि आग की तेज तपिश के चलते अगल-बगल के मकानों के छतें फट गई हैं।











































