अंबेडकरनगर 10 मई, 2021 सिटी रिपोर्टर/राहुल शर्मा अभिषेक
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हाईपावर कमेटी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में विचाराधीनबंदियों को 60 दिन की अंतरिमजमानत पर रिहा करने हेतु डा. बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के द्वारा कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में विश्वनाथ, अपर जिला जज प्रथम, श्रीमती पूनमसिंह-द्वितीय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है।
कारागार में ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनको अधिकतम 07 वर्ष की सजा हो सकती है, को अधिकतम 60 दिन के लिए अन्तरिम जमानत पर रिहा करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में जनपद अम्बेडकरनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर को जिला कारागार द्वारा अन्तरिम जमानत पर रिहा करने हेतु 12 प्रार्थना पत्र प्रेषित किये गये। उपरोक्त 12 प्रार्थना-पत्र पर गठित कमेटी द्वारा विचाराधीन बन्दी को अन्तरिम जमानत पर रिहा करने हेतु आदेश पारित किया गया। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत हाईपावर कमेटी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में सोमवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष की अध्यक्षता में अण्डरट्रायलरिव्यू कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर, एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में डॅा. बब्बू सारंग, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर केनिर्देशानुसार जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर मंे कोविड-19 महामारी बचाव हेतु कोविड-19 हेल्पडेस्क का गठन किया गया है। उक्त कोविड-19 हेल्पडेस्क के हेल्पलाईननम्बरों पर कोई भी जरूरतमन्दव्यक्तिसम्पर्क कर विधिक सहायता एवं अन्य आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 15100 व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 18004190234 एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर द्वारा कोविड-19 हेल्पडेस्क के अन्तर्गत विधिक सहायता हेतु पंकज कुमार (लिपिक) मोबाइल नम्बर 9170866975 व अंकुरपाण्डेय (डाटा एन्ट्री आपरेटर) मोबाइल नम्बर 9910397496 को नियुक्त किया गया है तथा संबंधित ई-मेल आइडी जारी की गई है। यह जानकारी सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा दी गयी।