अंबेडकरनगर। 30 नवंबर, 2023
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के सहायक सफाई नायक ( स्थाई कर्मचारी ) के वेतन रोकने का मामला जिलाधिकारी के चौखट तक पहुंच चुका है। पीड़ित सहायक सफाई नायक के शिकायत को संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने निस्तारण के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया है।
किछौछा नगर पंचायत में अजय कुमार सहायक सफाई नायक होने के साथ-साथ निर्वाचन संबंधी बीएलओ का कार्य भी कर रहे हैं। लेकिन अक्तूबर माह, 2023 का वेतन उन्हें नहीं मिला है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में स्थाई कर्मचारी ( सफाई ) अजय कुमार ने अवगत कराया कि कई बार उन्होंने किछौछा नरग पंचायत के ईओ से संपर्क किया लेकिन ईओ के तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। वेतन रोके जाने के मामले में ईओ की राय जानने के लिए जब दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि चेयरमैन साहब से पूछ लीजिए अथवा एक दिन बाद नगर पंचायत कार्यालय से लिखित रूप में इसकी जानकारी मिल सकती है। उधर, खास बात यह है कि कुछ वर्ष पहले देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कुंभ के सफाईकर्मियों का सम्मान किया था और उनके पांव धोकर एक नई इबारत लिखे थे। जिसके कारण पीएम की खूब शोहरत और सराहना हुई। वहीं, दूसरी ओर किछौछा नगर पंचायत में भाजपा कोटे से चेयरमैन होने के बावजूद नियमित सफाई कर्मी का वेतन रोका जाना भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।