अंबेडकरनगर। 26 नवंबर, 2026
किछौछा नगर पंचायत के तरफ से बसखारी रामलीला ग्राउंड ( अकबरपुर रोड ) पर यात्रियों के पेय जल के लिए लगाया गया आरओ सिस्टम ( प्लांट ) पिछले दो महीने से खराब पड़ा हुआ है। जिससे बसखारी होकर गुजरने वाले विभिन्न जनपदों के यात्रियों से लेकर आम राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इलाकाई लोग लगातार इसकी शिकायत निकाय प्रशासन से कर रहे हैं।
लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात जैसी बनी हुई है। खास बात यह है कि पूर्व चेयरमैन शबाना खातून के कार्यकाल में बसखारी के सार्वजनिक स्थल रामलीला ग्राउंड पर लाखों रुपए खर्च करके यात्रियों को पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह आरओ सिस्टम लगाया गया था। इन दिनों खराब पड़ा हुआ है। आजमगढ़, वाराणसी, बस्ती, जौनपुर, महाराजगंज समेत पूर्वांचल के कई जनपदों के यात्रियों से लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ तक का सफर करने वाले यात्री पेय जल के लिए तरस रहे हैं। ईओ संजय जैसवार ने बताया कि पेय जल के लिए लगाए गए आरओ प्लांट के कुछ उपकरण खराब हो गए हैं। शीघ्र ही उसे मंगवा कर जलापूर्ति शुरू करा दी जाएगी।







































