अंबेडकरनगर। 14 सितंबर, 2025
एनडी इंटरनेशनल चिल्ड्रेन स्कूल जुनेदपुर में विभिन्न इंटर-हाउस प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता, कक्षा तीन से पांच तक के लिए हिन्दी कविता वाचन, तथा नर्सरी से कक्षा दो तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।
विद्यालय के प्राचार्य संजय पटेल ने सभी प्रतिभागियों और विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास, ज्ञान और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की भी सराहना की जिनकी बदौलत कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंध निदेशक दीपक सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन के तरफ से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डा. अर्चना सिंह, प्राचार्या विंध्यवासिनी पीजी कॉलेज, डा. रमेश शुक्ल, डा. कन्हैयालाल समेत अन्य प्राध्यापकों की ओर से किया गया।











































