
Himachal में प्लांट, 750 ml बोतल की कीमत ₹200, Eco-Friendly पैकेजिंग पर जोर
Bollywood Actress Bhumi Pednekar ने एक्टिंग से आगे बढ़ते हुए बिज़नेस की दुनिया में कदम रखा है। अपनी बहन Samiksha Pednekar के साथ मिलकर उन्होंने Luxury Water Brand in India के तौर पर ‘Backbay’ लॉन्च किया है। यह प्रीमियम वॉटर ब्रांड अपने mineral-rich water, खास स्वाद और लग्ज़री पैकेजिंग के लिए जाना जाएगा।
Backbay Water Plant in Himachal
Backbay water का उत्पादन हिमाचल प्रदेश के हरे-भरे और प्रदूषण-मुक्त वातावरण में स्थापित अत्याधुनिक प्लांट में किया जाएगा। यहां प्राकृतिक झरनों से पानी लिया जाएगा और आधुनिक filtration process के जरिए इसे शुद्ध किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि पानी का मिनरल बैलेंस और नेचुरल फ्लेवर बनाए रखने के लिए खास तकनीक अपनाई गई है।

Backbay Water Price और Luxury Segment में Entry
Backbay water price in India के तहत 750 ml बोतल की कीमत ₹200 रखी गई है। इस दाम के साथ यह भारत के luxury water brand सेगमेंट में आता है। पहले से मौजूद इंटरनेशनल और इंडियन ब्रांड्स से अलग, Backbay खुद को eco-friendly packaging और उच्च गुणवत्ता के जरिए मार्केट में अलग पहचान दिलाने का लक्ष्य रखता है।
Bhumi Pednekar का मिशन
भूमि पेडनेकर का कहना है कि Backbay सिर्फ एक बिज़नेस नहीं, बल्कि health and environment awareness से जुड़ा मिशन है। पैकेजिंग में eco-friendly material का इस्तेमाल होगा और उत्पादन प्रक्रिया में plastic waste reduction पर ध्यान दिया जाएगा।
Bhumi Pednekar Career Highlights
भूमि पेडनेकर ने 2015 में Dum Laga Ke Haisha से बॉलीवुड डेब्यू किया और इसके बाद Toilet: Ek Prem Katha, Bala, Saand Ki Aankh, और Shubh Mangal Zyada Saavdhan जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। वह climate change campaigns और social causes में भी सक्रिय रहती हैं।
Luxury Water Market in India
भारत में premium bottled water market तेजी से बढ़ रहा है, खासकर health-conscious consumers और hospitality industry की डिमांड के चलते। इस सेगमेंट में Backbay जैसी ब्रांड्स के पास बड़ा मौका है, और भूमि पेडनेकर इस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Backbay के लॉन्च के साथ, Bhumi Pednekar अब केवल फिल्मों की स्टार नहीं, बल्कि Indian entrepreneur के रूप में भी अपनी पहचान बना रही हैं। आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि Backbay भारतीय लग्ज़री वॉटर मार्केट में कितनी तेजी से अपनी पकड़ बनाता है।










































