अंबेडकरनगर। 08 दिसंबर, 2024
एसबी नेशनल इंटर कालेज बसखारी में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की पहल पर 14 दिसंबर को “ एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के नाम ” ऑल इंडिया कवि सम्मेलन एवं मुशायरे के आयोजन के बाबत रविवार को अंतिम तैयारी बैठक हुई। बैठक के दौरान ही आयोजन समिति उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी की टीम ने मुशायरे स्थल का निरीक्षण किया और यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के आयोजन से पहले निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी जरूरी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए।
डा. हरिओम ( आईएएस ) की अध्यक्षता में होने वाले मुशायरे का संचालन नदीम फर्रूक दिल्ली करेंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में शम्स नेशनल स्कूल के संस्थापक सै. जफर इकबाल अशरफी गाजीपुरी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सै. सलाहुद्दीन किछौछवी यूएई के कवि सम्मेलन व मुशायरे के आयोजक शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति से जुड़े दस्तगीर अहमद, ( सभासद ) ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्म शाकरी एटा, अभय कुमार बेबाक पटना, संतोष कुमार सिंह ( आईएएस ), डा. नदीम शाद सहारनपुर, मोहन मुंतजिर नैनीताल, रूबीना अयाज लखनऊ, प्रतिभा यादव बलिया, दानिश गजल मेरठ, शहर अंजुम बाराबंकी, परवेज कौसर, नौशाद अनगढ़, बेलाल सहारनपुरी, शोहराब जहाँगीरगंजवी, हिमांशी बावरा मेरठ, गुफरान चुलबुल, अली बाराबंकवी, बिहारी लाल अंबर, सलमान घोसवी समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के शायर व कविगण अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरे में अपनी कविताओं ओर शायरी के माध्यम से समां बांधेंगे। रविवार शाम को एसबी नेशनल इंटर कालेज में अंतिम तैयारी बैठक में उर्दू साहित्य हिंदी अदब सोसाइटी के डा. एपी चतुर्वेदी, डा. शोएब अख्तर, अजय पांडेय, दस्तगीर अहमद, फैजान खान, सईद अहमद, सै. खलीक अशरफ, डा. एचयू खान, लल्लू खादिम, सै. शादाब हैदर, शरद यादव, राहुल गौढ़, डा. हसन सईद, सत्यम सिंघल, मो. आसिफ खान, राहुल गौड़, मो. जाकिर, जोहेब खान, मेराज अहमद समेत अन्य सदस्यगण मोजूद रहे।
आधा दर्जन समाजसेवियों को किया जाएगा सम्मानित
किछौछा। सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान/सेवाएं देने पर करीब आधा दर्जन हस्तियों को स्मृति चिन्ह देने के साथ ही शाल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण करके गर्मजोशी से उनका स्वागत किया जाएगा। ऑल इंडिया कवि सम्मेलन व मुशायरे के संयोजक सै. फैजान अहमद चांद ने यह जानकारी दी।