अंबेडकरनगर। 08 जुलाई, 2024
सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में निकलने वाले मोहर्रम के रात्रि जुलूस के मद्देनजर देश भर से आने वाले जायरीनों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने और अन्य मुख्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में सोमवार को बसखारी थाने में पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ की अध्यक्षता व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के संचालन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
एसपी डा. कौस्तूभ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किछौछा दरगाह पर निकलने मोहर्रम के जुलूस की ड्रोन कैमरों से निगरानी से की जाएगी। मरीजों के आपातकालीन सेवाओें के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी। अन्य वाहनों को एंबुलेंस वाले मार्ग पर जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने बल देकर कहा कि यहां के मोहर्रम के जुलूस में महिलाओं की भारी संख्या में भागीदारी के दृष्टिगत 8 महिला एसआई अंडर ट्रेनी व पर्याप्त संख्या में महिला आरक्षियों की तैनाती रहेगी। मेला क्षेत्र में एक थाना व चार पुलिस चौकी स्थापित होंगी। आने वाले मेलार्थियों को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम कायम करने की बात कही। एसपी ने इलाकाई लोगों के तरफ से दिए गए सुझावों पर उनका स्वागत किया। एएसपी विशाल पांडेय, सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र, एसडीएम ( रिजर्व ) डा. शेखर, बसखारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संत कुमार सिंह, सै. फैजान अहमद चांद, खलीक अशरफ, इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष अजीज अशरफ, यहिया अशरफ, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, लल्लू खादिम, फैजान खान, शायर कुमैल अहमद, दबीर शाह, गफूर शाह, प्रधान आसिफ खां, इरफान शाह, पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती, सभासद दस्तगीर अहमद व विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
10 जुलाई से निकलेगा किछौछा दरगाह में रात्रि जुलूस, एसपी ने किया निरीक्षण
अंबेडकरनगर। 08 जुलाई, 2024
जिले की सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की दरगाह पर बुधवार से मोहर्रम का ऐतिहासिक रात्रि जुलूस निकलेगा। यह जूलूस आठ दिनों तक जारी रहेगा और 10 मोहर्रम यानी 17 जुलाई को जुलूस का समापन होगा। 10 मोहर्रम को ही दरगाह की ऐतिहासिक ताजिया को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। खास बात यह है कि यहां के जुलूस में देश भर से करीब एक लाख जायरीन/श्रद्धालु सहभागिता करेंगे।
उधर, पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ ने बसखारी थाने में महत्वपूर्ण बैठक को अंजाम देने के बाद किछौछा दरगाह पहुंच कर मेला क्षेत्र में स्थापित होने वाले चार पुलिस चौकियों व एक थाना के चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने दरगाह के भ्रमण के दौरान इलाकाई लोगों से जरूरी जानकारी भी हासिल की।