अंबेडकरनगर। 09 मई, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
जिले में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ लगातार कवायद में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बसखारी थाना पुलिस ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय पुरस्कार घोषित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। यह दोनों शातिर बदमाश स्मैक तस्कर भी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 32.50 लाख मूल्य की स्मैक की खेप बरामद की है। गिरफ्तार दोनों शातिर बदमाशों व स्मैक तस्करों को पुलिस ने जेल भी भेज दिया है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं उनकी अगुआई में महिला एसआई प्रियंका मिश्रा, एसआईयूटी क्रमशः बंदना सरोज व बंदना मौर्या, हेड कांस्टेबल गुफरान खान, हेड कांस्टेबल आदर्श सिंह, कांस्टेबल संजय यादव समेत पुलिस टीम ने बसखारी थाना क्षेत्र से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर जलालपुर रोड पर तिराहे के पास घेराबंदी करके जाल बिछाया। इसके बाद इन दोनों बदमाश व स्मैक तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अंतर्जनपदीय पुरस्कार घोषित शातिर बदमाश ताज मोहम्मद उर्फ धोधे पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी ग्राम तलवापर थाना अलीगंज के पास से पुलिस ने 16 ग्राम अवैध स्मैक तथा दूसरा शातिर अपराधी अली मोहम्मद उर्फ लेडी पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम राजघाट छज्जापुर थाना कोतवाली टांडा के कब्जे से पुलिस ने 15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक श्री. सिंह ने बताया कि इन दोनों बदमाश बरामद स्मैक की खेप को कहीं खपाने की योजना बना रहे थे। लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। बसखारी थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी ताज मोहम्मद उर्फ धोधे के ऊपर अलीगंज, कोतवाली टांडा, बसखारी समेत विभिन्न थानों में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं और गिरफ्तार दूसरा अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी अली मोहम्मद उर्फ लेडी के ऊपर करीब छह मुकदमे पहले से दर्ज हैं। खास बात यह है कि बसखारी थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में अब तक 7 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और इन तस्करों के कब्जे से लगभग एक करोड़ से ऊपर की स्मैक भी बरामद कर चुकी है।











































