अंबेडकरनगर। 18 मार्च, 2024
किछौछा नगर के खादिम टोला ( वार्ड नंबर 17 ) में एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर दूसरे पक्ष के दो लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी दोनों व्यक्तियों का पुलिस ने सीएचसी बसखारी में मेडिकल कराया। इस मामले में बसखारी थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में का केस दर्ज किया है।
बताया जाता है कि किछौछा खादिम टोला निवासी अनवर अली पुत्र स्व. हामिद अली का उनके विपक्षी से पुरानी रंजिश चली आ रही है। बीती रात 10ः20 पर किसी बात को लेकर मनमुटाव होने पर विपक्षी जफर अली उनका भतीजा क्रमशः जाहिद और मुजाहिद अली पुत्रगण जैगम अली घर के अंदर घुस पड़े और लाठी डंडों से निर्मातापूर्वक पिटाई की। पिटाई से पीड़ित अनवर अली को कई जगह शरीर पर चोटें लगी हैं। बीच-बचाव करने पहुंचे अनवर अली के रिश्तेदार हाजी मो. शमशाद पुत्र स्व. रमजान को भी विपक्षियों ने निर्मातापूर्वक मारपीट कर घायल कर दिया। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खास बात यह है कि इन तीन आरोपियों में से एक मुजाहिद अली किछौछा दरगाह में जायरीनों को दर्शन कराने को लेकर आए दिन लोगों से मारपीट करते रहता है और बसखारी थाने में उसके विरुद्ध कई मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।