अंबेडकरनगर। 25 दिसंबर, 2023
बसखारी थाना क्षेत्र के मसड़ा बाजार के पास एक तेज रफ्तार टेंपो वाहन के द्वारा मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल करने और इलाज के दौरान महिला की लखनऊ में मौत होने पर पुलिस ने टेंपो चालक, नाम पता अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने तथा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जाता है कि 1 नवंबर 2023 को जहांगीरगंज नगर पंचायत के जगदीशपुर फतेहपुर निवासी अखिलेश मिश्रा पुत्र तीर्थराज मिश्रा अपनी पत्नी कुसुम मिश्रा को इलाज के लिए बाइक से अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में मसड़ा बाजार के पास एक तेज रफ्तार टेंपो वाहन ने बाइक को टक्कर मारा। टक्कर में अखिलेश मिश्रा की पत्नी कुसुम मिश्रा के सर पर गंभीर चोटें लगी। प्रारंभ में जिला अस्पताल भेजा गया वहां से चिकित्सकों ने महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर को रेफर कर दिया। महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में हालत बिगड़ने पर वहां के चिकित्सकों ने कुसुम मिश्रा को लखनऊ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल मंजू मिश्रा की मौत हो गई। अखिलेश मिश्र की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने टेंपो तो चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।