अंबेडकरनगर। 09 नवंबर, 2020
फ्लैट रेट समेत अन्य मांगों को लेकर हो रहे आंदोलन के मद्देनजर किछौछा के सैकड़ों बुनकरों के पावरलूम ठप होनेे के चलते उन्हें विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान मे बुनकरों की आर्थिक स्थिति जहां बदतर हो गयी है। वहीं पावरलूम चलाने वालेे दैनिक वेतन भोगीध्श्रमिक भी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। जब क्षेत्र के बुनकरों का जब नब्ज टटोला तो उनका दर्द छलक उठा। सभी बुनकरों ने एक स्वर मेे कहा कि यदि मांगंे नही मानी जाती तो उस स्थिति में सामूहिक पीड़ी अर्थात विद्युत विच्छेदन करा लेंगे।
बुनकर बरकतुल्लाह अंसारी ने कहा कि पूर्व की उप्र सरकारों ने इंस्पेक्टर राज को समाप्त किया था और बुनकरों की समस्याओं का निस्तारण किया था। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि मौजूदा यूपी सरकार बुनकरों के ऊपर मीटर रीडिंग के बहाने इंस्पेक्टर राज थोपना चाहती है। बुनकर सलीमुल्लाह अंसारी ने कहा कि मीटर रीडिंग की व्यवस्था को समाप्त किया जाए तथा प्रति लूम का रेट नए तरीके से सरकार तय करे। बुनकर हाजी कमरूज्जमा अंसारी ने कहा कि प्रदेश भर में बुनकरो का लंबा हड़ताल जारी है लेकिन सरकार बुनकरों की समस्या कोे हल करने के लिए गंभीर नही दिख रही है। जो काफी चिंता का विषय है। बुनकर इंतेखाब अंसारी ने कहा कि जो छोटे बुनकर है अर्थात जिनके पास सिर्फ एक या दो लूमध्मशीन है, यदि मीटर रीडिंग की व्यवस्था तो ऐसे बुनकर कहीं के नहीं रह जाएंगे। बुनकर मो. सगीर अंसारी ने कहा कि फ्लैट रेट के बदले मीटर रीडिंग की व्यवस्था से घुसखारी को बढ़ावा मिलेगा और आए दिन बिजली के बिलों मे सुधार के लिए बिजली अधिकारियों के समक्ष गणेेश परिक्रमा करते नजर आएंगे। किछौछा बुनकर संघ के अध्यक्ष मो. शाहिद रजा अंसारी ने कहा कि यदि बुनकरों की मांगंे नही मानी गयीं तो किछौछा के सभी बुनकर सामूहिक पीड़ी अर्थात विद्युत कनेक्शन का विच्छेेदन करा लेंगें।