अंबेडकरनगर। 04 मई, 2023
बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया बाईपास पर ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि महिला के पति का दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल पति को सीएचसी बसखारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टांडा की तरफ से हाई-वे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति अकबरपुर की तरफ से आ रही ट्रेलर की चपेट में आकर फंस गया। ट्रेलर में फंसने से लगभग 50 मीटर से अधिक दूरी तक बाइक सवार दंपत्ति घसीटता हुआ चला गया। जिसे देख स्थानीय लोग सहायता के लिए पहुंचे कि ट्रेलर चालक ने खाली सड़क पाकर उसका लाभ उठाते हुए गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। जबकि आलापुर के हथिनाराज निवासी दंपत्ति मेहताबूननिशा पत्नी अब्दुल कलाम की मौत मौके पर मौत हो गई और अब्दुल कलाम पुत्र बैतुल्लाह की दोनों पैर कट गए। मौके पर पहुंचे बसखारी थाने के एसएसआई अमरनाथ यादव ने प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से घायल तथा शव को सीएचसी बसखारी पहुंचाया। वहीं डॉक्टरों में गंभीर अवस्था को देखते हुए अब्दुल कलाम को जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि आवश्यक लिखा पढ़ी करते हुए मृतक मेंहताबुननिशा की शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। इस संदर्भ में एसएसआई अमरनाथ यादव ने बताया कि अभी कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। टेलर की पहचान के लिए एन एच 233 पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को निकलवाने के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया है।