टांडा/अम्बेडकरनगर 04 मार्च, 2023
जावेद सिद्दीकी पत्रकार व अधिवक्ता
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सै. अली जैदी के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सै. हसन रजा रिज़वी ने वक्फ रौज़ा-ए- हज़रत अली (अस) हयातगंज अलीबाग की नई कमेटी का गठन कर दिया है।
लखनऊ इंदिरा भवन स्थित बोर्ड कार्यालय में नई समिति के सदस्यों को चेयरमैन सै. अली जैदी ने तौलियत प्रमाण पत्र सौंपा । इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने चेयरमैन सै. अली जैदी का फूलों का सेहरा पहना कर स्वागत किया। नयी कमेटी ने वजूद में आने पर वादा किया है कि वक्फ रौज़ा-ए-हज़रत अली (अ.स.)की हिफाजत के साथ-साथ रौज़ा की बेहतर देख रेख करने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान निभायेगी। समिति का कार्यकाल दो वर्ष होगा। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद युसूफ ने हर्ष व्यक्त किया एवं इस दौरान लखनऊ में चेयरमैन शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड श्री ज़ैदी ने दानिश मेहदी को मुतवल्ली रौज़ा अलीबाग की दो वर्ष की तौलियत देते हुए रौज़ा कमेटी से रौज़ा अलीबाग के बेहतर देख रेख की अपेक्षा की।
खास बात यह है कि दानिश मेंहदी अवधनामा के पत्रकार भी रह चुके हैं। इस दौरान इन्दिरा भवन में अज़हर आलीशान सै. आसिम सफी हसन समेत अन्य लोंगो ने ख़ुशी का इज़हार किया है।