अंबेडकरनगर। 02 मार्च, 2023
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने रंगों का त्यौहार होली और शबेबरात पर्व के मद्देनजर संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की।
डीएम ने त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/विवादित पोस्ट डालने से बचने के लिए सुझाव दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि किसी ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी समुदाय का हो।
एसडीएम टांडा दीपक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुर राय ने भी अपने विचार रखे। बैठक के दौरान टांडा रोड पर हो रहे सड़क निर्माण को लेकर व्यापारियों को हो रही समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने के साथ ही पटरी मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। बैठक में बसखारी सीएचसी बसखारी के अधीक्षक डॉ मारकंडेय प्रसाद, एक्सईएन हनुमान प्रसाद मिश्र, एसडीओ अमोद कुमार, जेई मुन्नालाल यादव, एडीओ पंचायत जगदंबा प्रसाद शुक्ला, क्षेत्राधिकारी टाण्डा संतोष कुमार, भाजपा नेता रामकुमार गुप्ता, सपा नेता फैजान खां, भाजपा नेता ओंकार गुप्ता, यहिया अशरफ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।