मध्य प्रदेश/नई दिल्ली। 04 नवंबर, 2022
मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बैतूल जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में एक बस और कार की आपस में सामने से भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 11 लोगों की मौत होने की खबर है तथा एक यात्री घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा भी की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया-
बैतूल, एमपी में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। पीएम